आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
बाइक चोरों ने बाइक चुराई, मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद
खेतासराय(जौनपुर) थाना क्षेत्र के गुरैनी बाज़ार से एक ग्राहक सेवा केंद्र के सामने से चोरों ने रविवार की रात्रि रिश्तेदारी में आये युवक की बाइक को उड़ा दिया । सुबह होने पर भुक्तभोगी को जानकारी हुई । पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई ।
आजमगढ़ जिले के शेखपुरा, तहसील निजामाबाद गांव निवासी शाइस्ता पत्नी सलामुद्दीन चौकियां गुरैनी बाजार में स्तिथ बड़ोदा यूपी ग्राहक सेवा केंद्र के बगल में किराए पर रहती है । रविवार को उनका जेठ मुख्तार आया था। उसने अपनी अपाची बाइक यूपी 50 बीएक्स 7476 को उक्त ग्राहक सेवा केंद्र के पास खड़ी कर दी । सुबह होने पर वहाँ पर गाड़ी न देख हतप्रभ रह गए । पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । सीसी टीवी फुटेज में चोर आसानी से बाइक की ले जाते हुए देखा जा सकता है । इस बाज़ार में पुलिस के गश्त पर प्रश्नचिन्ह उठा रहा है ।