आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार
खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान डोभी रेलवे क्रॉसिंग से युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपित को आर्म एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया ।
एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रातः लगभग 6 बजे उक्त स्थान पर एक संदिग्ध दिखाई दिया । तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया । उसकी पहचान प्रियांशु सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह 22 वर्ष निवास पोरईखुर्द के रूप में हुई ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ के साथ उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव, राजकुमार यादव, दिनेश समेत अन्य लोग शामिल रहे ।