आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
रंगदारी के आरोप में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बदलापुर, बदलापुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने ग्राम भैसौली थाना सरपतहा की निवासी नीतू तिवारी पत्नी विजय तिवारी की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ धमकाकर गाली गलौज देते हुए रंगदारी मांगनें का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
पीड़िता नीतू तिवारी ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी से उनका जमीनी विवाद चला आ रहा है। पड़ोसियों ने उनका छप्पर जला दिया था और मारे—पीटे थे। इस सम्बन्ध में वह शिकायती पत्र देने पुलिस अधीक्षक के यहां गयी थी। वहीं पर विपुल सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मेढ़ा थाना खुटहन, दीपक तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी पली का पूरा थाना मुंगराबादशाहपुर, प्रिन्स पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम कुशहा थाना बदलापुर व धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी बदलापुर मिल गये। बोले कि हम लोग पत्रकार हैं। दबाव बनाकर तुम्हारा जला हुआ मकान बनवा देंगे। कुछ खर्चा लगेगा। पूछने पर खर्च 20 हजार रुपये की मांग किये। झांसे में आकर पीड़िता ने 5 हजार रुपया दे दिया। दोबारा यह लोग पैसा मांगने लगे तो पीड़िता ने उन सबसे पहले घर बनवाने के बाद भुगतान करने को कहा। बदलापुर चौराहे पर कहे कि हम लोगों का सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ा ग्रुप है। पैसा दे दो, काम करा देंगे।
आरोप है कि पीड़िता ने जब पैसा देने से मना किया तो 24 मार्च को कहें कि अगर पैसा नहीं दोगी तो तुम्हारे पति को जान से मरवा कर फेंक देंगे। आरोप है कि पीड़िता को कमर में घुसा कट्टा दिखाकर कहे कि यदि यह बात किसी से बताई तो परिणाम गंभीर होगा। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि आरोपियों पर सम्बन्धित धारा में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।