ब्यूरो,
13 से 29 अप्रैल तक होगा कोटे की दुकानों पर फ्री राशन का वितरण
उत्तर प्रदेश के जिलों में अप्रैल महीने के लिए फ्री राशन का वितरण की डेट आ गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत कोटे की दुकानों पर फ्री राशन का वितरण 13 से 29 अप्रैल तक होगा। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक व अन्य अधिकारी वितरण का निरीक्षण करते रहेंगे। वितरण में गड़बड़ी पायी जाने पर संबंधित कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अप्रैल महीने में नई व्यवस्था के माध्यम से ई-वेइंग लिंक्ड ई-पॉस मशीन से राशन का वितरण किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 13 से 29 अप्रैल के मध्य राशन दुकानों पर अंतोदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। यह वितरण नई ई पास मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि अंतोदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं, इतना ही चावल और 7 किलोग्राम बाजरा प्रति कार्ड मिलेगा, जबकि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट एक किलो ग्राम गेहूं, दो किलोग्राम चावल और दो किलोग्राम बाजरा का निशुल्क वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आशय की सूचना भी दुकानों पर अंकित कराना सुनिश्चित करें। पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें।