अनुपस्थित रहने वाले तहसीलदार सदर को जिलाधिकारी ने दिये चेतावनी जारी करने के निर्देश

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

अनुपस्थित रहने वाले तहसीलदार सदर को जिलाधिकारी ने दिये चेतावनी जारी करने के निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र माँदड़ की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण को रोकने तथा अतिक्रमण हटाने संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण रोकने हेतु सरकारी जमीन का साइन बोर्ड लगाएं। तहसीलदार सदर द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि महत्वपूर्ण प्रकरणों को संज्ञान में लेकर मौके पर जाकर स्वयं निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कोर्ट में लंबित मुकदमों को निस्तारित करने में शिथिलता न बरतें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील परिसर में नियमित साफ-सफाई हो, सिटीजन सर्विसेज अच्छी रहें तथा फाइलों का रख-रखाव सुव्यवस्थित रखे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा. राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन, समस्त उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदारगण सहित अन्य संबंधित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *