जनता पा रही योजनाओं का लाभ, सभी जाति धर्म के लोग हो रहे लाभान्वित :कृपाशंकर

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

जनता पा रही योजनाओं का लाभ,सभी जाति धर्म के लोग लाभान्वित हो रहे हैं: कृपाशंकर

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी का 45वां स्थापना दिवस भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पैतृक ग्राम सहोदरपुर में मनाया गया। कार्यक्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब, किसान, युवा, महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश से जहां माफियाओं का सफाया हो रहा है वहीं देश में नक्सलियों के पांव उखड़ गये हैं।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करके भी मोदी ने अलगाववादी तत्वों पर अंकुश लगाने का कार्य किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहाकि पिछली सरकारेां में माफियाओं गुंडों को संरक्षण दिया जाता था। अब अपराधी अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। उक्त अवसर पर सुशील मिश्र, विधानसभा मल्हनी के जिला महामंत्री सुशील मिश्र, विधानसभा मल्हनी के संयोजक प्रमोद दूबे, संयोजक बदलापुर राम सिंह मौर्य, मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *