अखिलेश किसको देंगे जौनपुर में टिकट

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

अखिलेश किसको देंगे जौनपुर में टिकट

जौनपुर। लोकसभा चुनाव 2024 विपक्षी पार्टियो खासकर समाजवादी पार्टी के लिए अस्तित्व की लड़ाई है। इस चुनाव में सपा की साईकिल पंचर हुई तो कभी नही चल पायेगी। मौके की नजाकत को भांपते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस जंग में फूंक फूंककर कदम रख रहे है। जिले की दोनो सीटों पर ऐसे प्रत्याशी की तलास कर रहे है जो भाजपा के वोटो में सेधमारी करके सपा को भारी बहुमत से जीत दिला सकें। अखिलेश यादव ने पार्टी के बरिष्ठ नेताओं से साफ कह दिया है कि इस चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए यादव व मुसलमान को छोड़कर किसी अन्य विरादरी को चुनाव मैदान में उतारने का मन बना लिया है।
2012 में सूबे के मुख्यमंत्री बनने के बाद हर चुनाव में शिकस्त खा रहे अखिलेश यादव अब अपनी रणनीति में बदलाव करने को तैयार हो गये है। इस चुनाव में पार्टी को जिन्दा रखने के लिए प्रदेश की अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए हर तरह से समझौता करने के लिए मन बना लिया है। सपा के अंदर खाने से मिल रही खबरो के अनुसार वे अपने राजनीतिक दुश्मनों से हाथ मिलाने के लिए तैयार हो गये है। पांच दिन पूर्व अखिलेश यादव ने जिले के मल्हनी सीट से विधायक लकी यादव, मुंगराबादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई और जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या के साथ े लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर गुप्तगू करने के लिए बुलाया था। जिसमें लकी यादव, ललई यादव और जिलाध्यक्ष ने खुद चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर किया था। सभी से राय मशविरा करने के बाद सपा मुखिया ने कहा कि मैं इस चुनाव में ऐसे उम्मीद्वार को लड़ाने का मन बनाया है जो भाजपा के वोटो में सेंधमारी करके जीत सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *