बेटा निकला कोरोना पाॅजिटिव तो सदमे में हो गई मां की मौत

यूपी के आगरा में एक बेटे का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव निकला तो सदमे में मां की मौत हो गई। कमला नगर विस्तार की कालोनी वसंत विहार में एक जूता कारोबारी और उनकी मां दोनों की कोराेना जांच हुई।  रिपेार्ट में बेटे पॉजिटिव आया जबकि मां नेगेटिव आई। बेटे की चिंता में शुक्रवार को मां की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिवार के दस सदस्यों को होम क्वारंटाइन कराया है। घर में बाहर से ताला लगाया गया है। परिजनों से कहा गया है कि किसी भी चीज की जरूरत पर थाने फोन करेंगे।

पुलिस के अनुसार जूता कारोबारी को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्क्त हो रही थी। एक नर्सिंग होम में दिखाया। वहां डॉक्टर ने पांच दिन की दवा लिख दी। दवा खाने पर भी आराम नहीं मिला। 18 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में कारोबारी और उनकी मां ने अपनी कोरोना जांच कराई। बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के लिए एसएनएमसी में भर्ती करा दिया गया। यह सदमा मां को खा गया। मां की अचानक तबियत खराब हुई और मौत हो गई। जानकारी पर न्यू आगरा पुलिस कारोबारी के घर पहुंची। घरवालों से कहा कि उनका सहयोग चाहिए। वे होम क्वारंटाइन रहेंगे। किसी भी चीज की जरूरत होगी तो पुलिस उन्हें मुहैया कराएगी। उन्हें अगले 14 दिन घर में ही रहना होगा। कोई बाहर नहीं निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *