आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
कपड़ा व्यवसाय के सिलसिले में तगादा करके लौट रहे थे दोनों युवक
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तमहा-जैगहां गांव निवासी दो युवक रविवार की रात अपनी पल्सर बाइक से जौनपुर से घर लौट रहे थे। उसी समय पूर्वांचल में एक बोलेरो जीप से बाइक सवार की भिड़ंत हो गयी जिसमें पीछे बैठे युवक की मौत हो गयी तथा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके से बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार मो. आज़म (45 वर्ष) पुत्र क़य्यूम निवासी रम्मोपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के तमहा-जैगहां गांव निवासी अपने मामा जलालुद्दीन के यहाँ रहता था। उसकी शादी जौनपुर हुई थी पत्नी से अनबन होने के कारण वह अपने ननिहाल में मामा के यहाँ ही वर्षों से रहता था। वह अपने मित्र गुफरान पुत्र एहसान निवासी हाजीपुर गोधना थाना पवई जनपद आजमगढ़ अपनी ससुराल तमहा-जैगहां गांव निवासी जलील अहमद के यहाँ अपनी ससुराल में ही रहता था। कस्बा खेतासराय के स्टेशन गली में कपडे के थोक-विक्रेता है। कपड़ा का ही तगादा करके अपने मित्र के साथ जौनपुर से घर लौट रहे थे तभी जौनपुर की तरफ जा रही एक अज्ञात बोलेरो से जोरदार टक्कर हो गयी।
लोगों के अनुसार पीछे बैठा मित्र मो. आज़म 37 वर्ष चार पहिया वाहन की नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक चालक गुफरान वाहन की चपेट में आने बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने आज़म को मृत घोषित कर दिया और घायल गुफरान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायख्वाजा पुलिस ने शव को कब्ज़े लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया तथा घटना की छानबीन में जुट गई है।