रामपुर सीट से दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी सपा उम्मीदवार 

ब्यूरो,

रामपुर सीट से दिल्ली जामा मस्जिद के इमाममौलाना मुहीबुल्लाह नदवी सपा उम्मीदवार 

यूपी की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट रामपुर पर सपा प्रत्याशी फाइनल हो गया। सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रामपुर सीट पर मौलाना मुहीबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बनाया है। माना जा रहा है आज दोपहर तक सपा प्रमुख की मौजूदगी पर मौजूदगी में मौलाना नदवी नामांकन करेंगे। वहीं मुरादाबाद से एसटी हसन ही लड़ेंगे। हालांकि इस बारे में अभी पार्टी ओर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

दरअसल यूपी में पहले चरण में 16 सीटों में 13 मुस्लिम बहुल सीट है जिसमें रामपुर काफी अहम मानी जाती है। रामपुर सपा नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है। सपा गढ़ को मजबूत करने की फिराक में हैं।  जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नदवी रामपुर के ही रहने वाले हैं। बीते 15 सालों से नई दिल्ली जामा मस्जिद के नदवी शाही इमाम है। चर्चा है कि आजम खान के मुलाकात के बाद अखिलेश यादव  ने मौलाना नदवी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में ऐसा माना जा रहा है नदवी रामपुर से नामांकन करेंगे। वहीं सपा नेता हसन की मुरादाबाद में हसन ही  मुरादाबाद से प्रत्याशी रहेंगे।

रामपुर में समीकरण की बात करें तो वर्ष 2014 में यहां भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी। साल 2019 में यहां सपा के आजम खान ने परचम फहराया था। हालांकि 2022 में हुए चुनाव के बाद भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने यही सीट अपने पहले में ले ली थी। अब देखना होगा मुस्लिम बहुल्य इस सीट पर इस बार क्या समीकरण बैठते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *