आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अवैध शस्त्र के साथ किया गिरफ्तार
रामपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ड0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय कस्बा से शुभम सिंह पुत्र स्व0 अशोक सिंह निवासी ग्राम मई थाना रामपुर को एक अवैध शस्त्र मय मिस्स कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय शर्मा, हे0का0 अनिरूद्ध प्रसाद, हे0का0 कौशल सिंह, हे0का0 त्रिलोकीनाथ सिंह शामिल रहे।