आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
हैकरों ने व्हाट्सएप आईडी किया हैक , पीड़ित ने दर्ज करायी ऑनलाइन शिकायत
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदासपुर नेवादा निवासी कन्हैया मोदनवाल की व्हाट्सएप आईडी किसी अज्ञात साइबर हैकर ने हैक कर अन्य लोगों के मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। इसका पता लगते ही भुक्तभोगी ने स्वयं साइबर थाने पर तहरीर दी। आरोप है कि हैकरों ने युवक के मोबाइल में पड़े सभी फोनबुक डाटा को चुराकर आपत्तिजनक संदेश लोगों के मोबाइल पर भेजना शुरु कर दिया। जब लोग पीड़ित को फोन कर पूछने लगे तो उसने तत्काल इसकी शिकायत 1930 नम्बर पर फोन कर किया तथा साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज़ कराई। जानकारी के अनुसार रामदासपुर नेवादा निवासी कन्हैया मोदनवाल 7392064962 मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप आईडी चला रहा था। साइबर अपराधियों द्वारा आईडी हैक कर लिया गया। इसके बाद भुक्तभोगी मोबाइल का सभी डाटा एक साइबर हैकर द्वारा अन्य नम्बर पर ट्रान्सफर कर लिया गया। पीड़ित ने अपने बचाव, सुरक्षा के लिये ऑनलाइन शिकायत के अतिरिक्त साइबर थाना पर तहरीर दी है।