आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
कांशीराम जी का मनाया गया जन्मोत्सव
जौनपुर। बहुजन नायक कांशीराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जहां तमाम लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। नगर के अम्बेडकर तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी के वाराणसी मण्डल संयोजक डॉ. एके गौतम रहे जिन्होंने कांशीराम जी के विचारों को मानने की अपील करते हुये उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने सभी का स्वागत किया। अन्त में विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार न्याय जन सेवा ट्रस्ट नई दिल्ली के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आनन्द जी, महेन्द्र प्रताप चौधरी पत्रकार, एडवोकेट अरविन्द यादव, भानु प्रताप भारती ठेकेदार, राजेश कुमार, फौजदार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।