आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जौनपुर में अतिक्रमण से जनता परेशान, रोज लगता है जाम
जौनपुर। नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर अवैध अतिक्रमण के कारण रोज जाम लगा रहता है। रोज के जाम से राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। पॉलिटेक्निक चौराहे से फोर लेन हाइवे का रास्ता है लेकिन अवैध बस,ऑटोरिक्शा के कारण जाम लगा रहता है। पॉलिटेक्निक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल रहता है लेकिन वो भी इस अतिक्रमण को हटाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। दोपहर में स्कूली बच्चों की छुट्टी के समय स्थिति बहुत कष्टप्रद हो जाती है।
बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड व ठेले वालों को प्रशासन क्यूँ नही हटा पा रहा है ये समझ से परे है।