आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
फांसी लगाकर महिला ने दी जान
सरायख्वाजा के हमजापुर गांव में हुई घटना
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में एक अधेड़ महिला ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। कारण पारिवारिक कल बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हमजापुर गांव के दलित बस्ती की निवासी कतवारू गौतम की पत्नी 48 वर्षीय सुशीला देवी घर में दोपहर को अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और जब काफी देर तक नहीं निकली तो लोगों को शक हुआ ,जब अंदर खिङकी से देखा तो वह साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर लगाकर झूल रही थी। आनंन-फानन में मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बताया जाता है कि आए दिन सुशीला की अपने पति से मारपीट होती रहती थी और विगत दिनों सुशीला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को मारने पीटने की दरखास्त भी दी थी। जिस पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई भी की थी ।आसपास के सूत्रों कहना है कि पति सुशीला को प्रताड़ित करता था हालांकि घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मय पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।