आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
श्री श्री रविशंकर जी द्वारा परिकल्पित आर्ट आफ लिविंग शिविर 19 मार्च से: डा. क्षितिज शर्मा
जौनपुर। आजकल की भाग-दौड़ से भरी जिन्दगी में अपने मन को शान्त कैसे रखें? एकाग्रता को बेहतर कैसे बनायें? क्रोध सहित अन्य विकारों से मुक्ति कैसे मिले? निर्णय लेने की क्षमता, स्मरण शक्ति और शारिरिक व मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि कैसे हो? ऐसी ही बहुत सारे प्रश्नों के समाधान के लिये आर्ट ऑफ लिविंग का 5 दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम 19 मार्च दिन मंगलवार से 24 मार्च दिन रविवार तक चलेगा। यह शिविर नगर के ताड़तला स्थित कुमुद नर्सिंग होम निकट चहारसू चौराहा पर आयोजित है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा परिकल्पित इस 6 दिवसीय शिविर में डॉ. क्षितिज शर्मा प्रतिदिन प्रातः 6 से 9 बजे तक प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम ध्यान एवं सुदर्शन क्रिया का अनुभव करायेंगे। अधिक जानकारी के लिये डॉ. क्षितिज शर्मा से 6389188988 सम्पर्क किया जा सकता है।