ब्यूरो,
चोरी से दूसरी शादी कर घर नहीं आ रहे प्रोफेसर पति को खोजकर साली और पत्नी ने जमकर की पिटाई
यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को दूसरी शादी कर पत्नी से बहाना बनाना भारी पड़ गया। दरअसल, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने चोरी चुपके से दूसरी शादी कर ली थी। बीते एक साल से अपनी पत्नी से छुट्टी ना मिलने का बहाना बनाकर घर नहीं जा रहे थे। शक होने पर पहली पत्नी ने खोजबीन शुरू की और पति पर के ठिकाने पर पहुंच गई। दूसरी महिला के साथ देखकर पहली पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। पहली पत्नी ने पति पर कई आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
आपको बता दें आरोपी बुलंदशहर जिले के खुर्जा का रहने वाला है। दनकौर इलाके में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। साल 2020 में उसने खुर्जा में रहने वाली एक महिला से शादी की थी। दोनों से एक बच्चा भी हुआ। पीड़ित पत्नी की मानें तो बीते एक साल से पति घर नहीं आ रहा था। पत्नी के कहने के बावजूद बार-बार बहाना बता रहा था कि उसे छुट्टी नहीं मिल रहा है। इस पर पत्नी को शक हुआ तो पत्नी ने अपने घर वालों के साथ संपर्क किया और अपने पति किए बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया।
पत्नी का कहना है कि पति बार-बार कमरा बदलता था इसलिए वह जल्दी तलाश नहीं कर पाई पर बीते बुधवार को पत्नी अपनी बहन के साथ तलाशते हुए पति के ठिकाने पर पहुंच गईए। जहां पत्नी ने देखा कि उसका पति दूसरी महिला के साथ रह रहा था। काफी देर तक हंगामा के बाद पत्नी ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।