आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक पर बुधवार को शक्ति वंदन अभियान के समापन पर कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडीओ कांफ्रेंसिंग किया जहां ब्लॉक के सभी समूहों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार वर्ष भर में 1 करोड़ समूह की दीदीयों को लखपति बनाएगी। उन्होंने समूहों की महिलाओं से कहा कि मोदी सरकार सभी वादे पूरे करने की गारंटी है।
वीडीओ कांफ्रेंसिंग की समाप्त होने के बाद सिरकोनी ब्लॉक में उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि बोलते हुए पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 2014 से देश की सत्ता पर आयी भाजपा की सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से मजबूत करने का काम किया है। उसे लगातार मजबूत करने का काम जारी है। जल्द ही विधानसभाओं तथा लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी 33 प्रतिशत होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आमोद सिंह व संचालन एडीओ आईएसबी रामजी ने किया। इस अवसर पर सर्वेश सिंह, रत्नेश सिंह, मुन्ना सिंह सहित समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।