रमजान के महीने में लोग 30 दिन रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। 30 दिन बाद चांद का दीदार होते ही ईद का जश्न शुरू हो जाता है। ईद का दिन चांद दिखने के बाद ही तय किया जाता है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण कई लोग अपने परिवार से दूर होंगे तो कई लोग अपनों से मिलने नहीं जा पाएंगे। ऐसे में इन खूबसूरत ईद मैसेज के साथ अपनों को भेजें अल्लाह की दुआएं और ईद मुबारकबाद के संदेश।
-मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं, ईद मुबारक
2-अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत क़ुबूल करें|
ईद मुबारक
3-जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख और गम न हो
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक
4-समुद्र को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार
को ईद का त्यौहार मुबारक