- नकल कराने के प्रयास में पांच गिरफ्तार
पुलिस भर्ती परीक्षा
जौनपुर। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध लगाकर परीक्षा की सुचिता को तार तार करने का प्रयास करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने राजा कृष्णदत्त महाविद्यालय अटाला मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है। ये लोग परीक्षा पास कराने के लिए प्रत्येक अभ्यार्थियों से छह से आठ लाख रूपये का सौदा किया था। आरोपियों के पास चार प्रवेश पत्र, छह मोबाइल, दो चेकबुक व एक स्कार्पियों गाड़ी बरामद हुई है।
सभी आरोपी
जौनपुर जिले के ही निवासी है। हलांकि इस गैंग का सरगना को पुलिस नही पकड़ पायी है।
एएसपी नगर ब्रजेश कुमार गौतम ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के लिए तथा किसी प्रकार की धांधली को रोकने के लिए एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने सर्विलांस, एसओजी, साइबर सेल और एलआईयू टीम के माध्यम से साल्वरों पर निगाह रखी जा रही थी। इस क्रम में आज पुलिस को मुखवीर से सूचना मिला कि पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ लोग सक्रिय है वे लोग इस परीक्षा को पास कराने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके अवैध वसूली की जा रही है तथा निर्धारित पैसा का एडवांस वसूलने के प्रयास में है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पांच आरोपियों को हिरासत मंे लेकर तलासी लिया तो उनके कब्जे से चार प्रवेश पत्र, छह मोबाइल, दो चेकबुक व एक स्कार्पियों गाड़ी बरामद हुई है। पकड़े गये आरोपियों में अनुराग सिंह पुत्र अंश कुमार सिंह , मनीष कुमार सिंह पुत्र ज्ञानप्रकाश सिंह , अभिषेक सिंह पुत्र अंश कुमार सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर, मयंक सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह निवासी खागोपुर थाना मछलीशहर तथा सूरज कुमार पुत्र भवनाथ निवासी नोरपुर थाना मछलीशहर यह स्कार्पियों का ड्राईबर शामिल है।
एएसपी के अनुसार पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि आलोक यादव निवासी सिंगरामऊ गिरोह का सरगना है। अनुराग व मनीष सिंह लड़को परीक्षा पास कराने के लिए उपलब्ध कराते है तथा पैसे का लेनदेन पेटीएम, चेक व अन्य माध्यमों से करते है। प्रवेश पत्र, मार्कशीट व अन्य कागजात को लड़को से लेकर इकठ्ठा करते है तथा आलोक यादव को उपलब्ध कराते है।