आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कल राज्य मंत्री गिरीश यादव के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ उनके साथियों ने भी सदस्यता ग्रहण की। डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव 40 वर्षों से कांग्रेस में रहे। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम सेवक यादव और अन्य सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भी है।
बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और कार्यक्रम के प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि हम लोग बहुत सालों से चाहते थे कि डॉ साहब बीजेपी के लिए काम करे।
राज्य मंत्री और मुख्य अतिथि गिरीश यादव ने डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए कहा कि डॉ साहब से दशकों पुराना संबंध है अलग अलग दलों में रहते हुये भी डॉ साहब का सभी बहुत सम्मान करते हैं।