पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 17 फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट्स में कहा है कि 17 से 20 फरवरी के दौरान इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके आलाव, पश्चिमी हिमालय के आसपास के इलाकों में भी छिटपुट जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी कई है। आईएमडी के मुताबिक, 18-20 फरवरी के दौरान पंजाब में तेज हवाओं के साथ आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है।
आईएमडी की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, 19-21 फरवरी के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और 19 और 20 फरवरी को राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा, 17 फरवरी को बिहार और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।