एक प्रेमी युगल ने की सल्फास खाकर आत्महत्या

ब्यूरो,

यूपी के महोबा से एक प्रेमी युगल ने मरने के लिए वेलेंटाइन डे का दिन चुना। दोनों ने बुथवार को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फेल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। जानकारी के मुताबिक दोनों के घर वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे।

ये घटना चरखारी क्षेत्र के कनेरा गांव की है। पुलिस उप अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि दौलत सिंह खंगार का 20 साल का बेटा सुरेंद्र सिंह को अपने पड़ोस की ही एक सजातीय लड़की 18 साल की सीमा से प्रेम हो गया था लेकिन समाज के डर से उन्होंने अपना प्रेम जगजाहिर नहीं होने दिया। इस बीच बुधवार को वेलेन्टाइन डे पर योजनाबद्ध तरीके से सुरेंद्र सिंह सुबह करीब चार बजे शौच के बहाने घर से बाहर निकल गया। दोनों के एक स्थान पर मिलने का कार्यक्रम तय था।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की पूर्व निर्धारित योजना अनुसार सीमा तयशुदा जगह पर नहीं पहुंची और उसने फोन करके सुरेंद्र को अपने सल्फास खा लेने की जानकारी दी। इस पर गाँव के बाहर सड़क किनारे पुलिया के पास बैठे सुरेंद्र ने भी अपने साथ लिए सल्फास की गोलियों को गटक लिया और इसकी खबर छोटे भाई बालेन्द्र को फोन पर दे दी। खबर पाकर परिजनों ने मौके पर पहुंच सुरेंद्र को लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर निकले लेकिन उसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी। उधर सीमा को उसके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उप अधीक्षक के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे मे ले लिया है। मृतक प्रेमी जोड़े के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच पड़ताल शुरू की गयी है। मृतक दूर के रश्तिे मे भाई .बहन बताये जा रहे हैं, इस घटना से गांव मे दुख का माहौल व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *