ब्यूरो,
भारतीय जनता पार्टी ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 400 के पार ले जाने की बात हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 2024 के आम चुनावों ने लिए यह टारगेट सेट किया और संसद से इसका ऐलान भी कर डाला। पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार उनकी सरकार बनने का विश्वास जताया। बीते सोमवार को उन्होंने कहा कि देश के मिजाज को देखकर लगता है कि आम चुनाव में भाजपा को 370 सीटें और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस टारगेट को पूरा करने के लिए NDA कुनबे को और ज्यादा मजबूत करना बहुत जरूरी है। यही वजह है कि राष्ट्रीय लोकदल और तेलगु देशम पार्टी से बीजेपी की नजदीकियां बढ़ रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्षी दल के सदस्यों के बयानों से उन्हें विश्वास हो गया है कि उसने अर्से तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा सौ-सवा सौ दिन रह गए हैं। मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता। लेकिन मैं देश का मिजाज देख रहा हूं। वह राजग को 400 सीटें पार कराके रहेगा। देश भाजपा को 370 सीटें अवश्य देगा।’ इस दौरान प्रधानमंत्री ने जब बोला ‘अबकी बार’ तो भाजपा के सदस्य ‘400 पार’ का नारा लगाते हुए सुने गए। नारे तो अपनी जगह हैं मगर इस लक्ष्य को हासिल करना एनडीए के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। हालांकि, विपक्षी दलों के गठबंधन में पड़ती फूट उसके लिए जरूर अच्छी खबर हो सकती है।