छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का मुख्य ध्येय: सुशील उपाध्याय

आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,

छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का मुख्य ध्येय: सुशील उपाध्याय

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा विकास खण्ड के बीरभानपुर गांव में स्थित समरजीत सिंह एसजे महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को छात्राओं को मोबाइल वितरित किया गया। मोबाइल वितरण कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व प्रतापगढ़ जनपद के प्रभारी सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की मंशा छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने छात्राओं से मोबाइल के सद्पयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल की सार्थकता तभी है जब आप उससे कुछ सीखने की लालसा रखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को लक्ष्य कर योग्यता की कसौटी पर परख कर ऊर्जावान बनाने में मदद कर रही है। सरकार हर हाथ में काम देने की तरफ अग्रसर है। इस अवसर पर शक्तिकेंद्र प्रभारी ओमप्रकाश सिंह मुन्ना, उमेश सिंह, कपिल मिश्रा, प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह मुन्ना, प्रधानाचार्य अमित सिंह, अध्यापक प्रभाकर सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रचार्य डॉ. प्रतीक रघुबंशी, धर्मेंद्र पाल, सतेन्द्र यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहें। संचालन बूथ अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *