आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविन्द वर्मा के पर्यवेक्षण में बदलापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के चकरिया घाट पुल के पास से बिन्द बहादुर तिवारी पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम बीरभानपुर थाना बदलापुर को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशेषनाथ सिंह, उपनिरीक्षक राजकुमार राय, का0 दीपक मौर्य, हे0का0 अभिषेक सिंह एवं का0 भरत चौहान शामिल रहे।