आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
क़ब्रिस्तान की ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा
मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल
जौनपुर:- अल्पसंख्यक वक़्फ़ व हज मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी से बृहस्पतिवार को हमज़ा चिश्ती क़ब्रिस्तान कमेटी के उपाध्यक्ष अबुज़र शेख़ एवं भाजपा नेता अबरार खान व सभासद मिलकर हमज़ा चिश्ती क़ब्रिस्तान की ज़मीन पर सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने भू माफ़िया द्वारा अवैध ढंग से हो रहे क़ब्ज़ा को लेकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने तत्काल फोन पर जिलाधिकारी जौनपुर से बात की और वक़्फ़ की ज़मीन पर हो रहे क़ब्ज़े को लेकर कार्यवाही करने की बात की। मंत्री को पत्रक देने वालो में भाजपा अल्पसंख्यक नेता मो अबरार खां,सभासद अबुजर शेख़,पूर्व सभासद सदफ़ हैदर,पूर्व सभासद फैसल यासीन मौजूद रहे।