देवरिया के रुद्रपुर के विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद शुक्रवार की सुबह लक्ष्मीपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर बाथरूम में गिरकर घायल हो गए। चिकित्सकों के अनुसार उनकी दाहिने कुल्हे की हड्डी टूट गई है। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉक्टर आलोक पाण्डेय ने मेडिकल टीम के साथ उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया।
राज्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन के चलते रुद्रपुर क्षेत्र में स्थित अपने पैतृक गांव लक्ष्मीपुर में ही रह रहे हैं। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे वह स्नान आदि करने के लिए बाथरूम में गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। इसकी सूचना मिलते ही एंबुलेंस व मेडिकल टीम के साथ सीएमओ डॉक्टर आलोक पाण्डेय उनके आवास पर पहुंचे।
कूल्हे में गंभीर चोट होने के चलते उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने इमरजेंसी में पूरी जांच करने के बाद एक्स रे कराया। एक्स रे में उनके दाहिने कूल्हे की हड्डी टूटी पाई गई है। प्लास्टर करने के बाद राज्यमंत्री को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड नंबर दो में भर्ती कर लिया गया है।