आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र राय तथा कांस्टेबल मशकूर अहमद क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की जांच कर रहे थे।
इस दौरान विश्वसनीय सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास से 1 किलो 200 ग्राम ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय क्षेत्र निवासी राकेश पुत्र हौसिला के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय भेज दिया।