आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
घने के चलते कोहरे के चलते अनियंत्रित कार जर्जर मकान में घुसी, छज्जा गिरने से तीन घायल
वैज्ञानिक डॉ लालजी सिंह के भतीजे की बारात से लौट रहे थे परिवारजन
सिकरारा जौनपुर प्रयागराज राजमार्ग पर रविवार को अलसुबह बारात से लौट रही ब्रेजा कार सिकरारा बाजार स्थित एक जर्जर मकान में घुस गई , कार के धक्के से जर्जर मकान का बारजा टूटकर उक्त वाहन पर गिर गया,जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस व एम्बुलेंस के मदद से तीनों को अस्पताल भेजवाया गया। क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी पद्मश्री व डीएनए वैज्ञानिक डॉ लालजी सिंह के भतीजे अरुण सिंह अपने छोटे भाई प्रशांत सिंह छोटू की शादी सम्पन्न कराकर अपने छोटे बेटे किशन सिंह 22 वर्ष , व उन्नाव से आये रिश्तेदार तेजप्रताप सिंह के साथ वापस घर लौट रहे थे।तभी सिकरारा पुरानी बाजार में पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी पण्डित सूर्यनाथ उपाध्याय के पुराने जर्जर आवास में घने कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर घुस गई।