आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
गोली काण्ड में वांछित 7 आरोपी तमंचा के साथ गिरफ्तार
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के शेखाहीं गांव में सोमवार की सुबह हुई घटना में वाञ्छित अभियुक्तों को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।
गौरतलब है कि घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ हीं आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गये। थाना प्रभारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह व मो. अतीक तथा हेड कांस्टेबल रामसागर यादव, गणेश यादव, कांस्टेबल हरिशचन्द्र, रोहित साहू, अरुण मौर्या एवं विजय सिंह की टीम द्वारा बुधवार को छीतमपट्टी नहर की पुलिया के पास से मामले में वांछित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के रूधौली गांव निवासी सत्यम यादव पुत्र अशोक यादव, अजय यादव पुत्र अशोक यादव, सन्तोष यादव पुत्र राजनाथ यादव, शक्ति बिन्द पुत्र मन्तराम बिन्द, राजेन्द्र बिन्द पुत्र मन्त राम बिन्द तथा छीतमपट्टी निवासी बिजेन्द्र गौतम पुत्र बाबू राम एवं अरसिया निवासी कैफ पुत्र मो. हसन शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सत्यम यादव के विरुद्ध 3 एवं अजय यादव के विरुद्ध 2 तथा शक्ति बिन्द एवं कैफ के विरुद्ध एक मारपीट सहित अन्य मामलों में पहले से अभियोग पंजीकृत हैं। मामले में गिरफ्तार आरोपित सत्यम के विरुद्ध पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।