आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अंकित हत्या का मुख्य आरोपी दोनों भाई गिरफ्तार ,घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
नौपेड़वां (जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव में बीते शुक्रवार की शाम नवीन परती जमीन को लेकर हुए विवाद में अंकित गौतम हत्याकांड का मुख्य आरोपी सहित दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नामजद पांच आरोपियों में फरार हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेन्द्र गौतम व भाई वीरेन्द्र गौतम को धनियांमऊ से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सुरेन्द्र द्वारा पीली नदी पुल के नीचे छिपाया चाकू भी बरामद करा दिया है। उधर सुबह मृतक अंकित गौतम का पिता राजनाथ गौतम छोटे बेटे विशाल के साथ घर पहुँचा तो चीख पुकार मच गई। थोड़ी देर बाद शव को अंत्येष्टि के लिए रामघाट ले जाया गया। घटना की सूचना पर बीते शनिवार को कानूनगों ने पहुँच उक्त विवादित जमीन की जानकारी ली।