ब्यूरो,
जनहित में जारी…
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट का संदेश –
अयोध्या जी में प्रस्तावित प्रभू श्रीराम की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत साइबर ठगों द्वारा लोगो की आस्था का फायदा उठाकर निम्नलिखित तरीकों से साइबर ठगी की जा रही है:-
1- राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने के लिए Fake QR कोड भेजकर
2- आमजन को मुफ्त प्रसाद वितरित करने के नाम पर
3- राम मंदिर के दर्शन हेतु VIP पास एवं Entry पास देने के नाम पर
4- राम मंदिर अयोध्या के नाम पर Fake Website बनाकर
अतः सभी से आग्रह किया जाता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अथवा अनजान व्यक्ति के द्वारा प्रेषित व्हाट्सएप मैसेज पर बिना सत्यापन के रिप्लाई नही करे और न ही बिना सत्यापन के किसी को चंदा दें।