ब्यूरो,
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सामान लेकर जा रही डीसीएम हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर डीसीएम से बांस-बल्ली लादकर गोरखपुर से रामनगरी जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने मजदूरों के अयोध्या जाने के अरमान तोड़ दिया। घटना के बाद आनन-फानन पहुंची पुलिस डीसीएम में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया और सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र स्थित सरया गांव निवासी राजू (50) व शिवकरन विश्वकर्मा (52) को मृत घोषित कर दिया।