ब्यूरो,
आईआईटी कानपुर में आठ दिनों में दूसरी सुसाइड की वारदात हुई है। एमटेक छात्र विकास मीणा के बाद पीएचडी छात्रा प्रियंका जायसवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। प्रियंका ने 20 दिन पहले ही दाखिला लिया था।
आईआईटी कानपुर में गुरुवार को एक पीएचडी छात्रा प्रियंका जायसवाल ने अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल वार्डन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छात्रा के पिता ने कई बार फोन मिलाया लेकिन नहीं उठा तो वार्डन को सूचना दी थी। इसके बाद सुसाइड का पता चला। 20 दिन पहले ही छात्रा पीएचडी करने आईआईटी आई थी। 8 दिनों में यहां दूसरा सुसाइड की वारदात हुई है। इससे पहले 10 जनवरी को एमटेक के छात्र विकास मीणा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
मूल रूप से झारखंड के दुमका की रहने वाली प्रियंका जायसवाल कानपुर आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग से पीएचडी कर रही थी। प्रियंका ने पिछले महीने 29 दिसंबर को ही संस्थान में दाखिला लिया था। गुरुवार सुबह पिता के कई फोन करने पर भी जब प्रियंका ने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने हॉस्टल मैनेजर रितु पांडे को मामले की जानकारी दी। छात्र के रूम पहुंची रितु पांडे को प्रियंका का शव पंखे से लटकता मिला।
एडीसीपी, एसीपी व कल्याणपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि घटना के संबंध में छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के कानपुर आने के बाद घटना के संबंध में अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी। फिलहाल छात्र के मोबाइल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।