ब्यूरो,
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। जगह-जगह पर धर्म गुरुओं के साथ बैठकें करके शांति-व्यवस्ता बनाए रखने की अपील की जा रही है। यूपी के संभल में भी पुलिस ने धर्मगुरुओं की एक बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता सीओ सदर ने की। सीओ ने लोगों से प्राण-प्रतिष्ठा के दिन शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही अराजकतत्वों को चेतावनी भी दी। सीओ ने सख्त भरे लहजे में कहा, अगर कोई डिस्टर्ब करेगा, तो उसका इलाज अलग तरीके से किया जाएगा।
दरअसल सीओ अनुज कुमार ने सदर कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया था। पीस कमेटी की इस बैठक में सीओ ने प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरु भी शामिल थे। बैठक में आए हिंदू-मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं की बातों को भी सुना। कुछ लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया। उसके बाद सीओ ने कहा कि अगर किसी को भजन-कीर्तन पसंद नहीं है, तो साइड़ होकर चले जाएं।
अगर 22 जनवरी को किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। तो हम अपने तरीके से उसका इलाज करेंगे। सीओ की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि सीओ अनुज कुमार का कहना है कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं की है। अराजक तत्वों को हिदायत दी है कि अगर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर में अमन-शांति कायम रहे, यह अपना पूरा प्रयास है।