ब्यूरो,
यह साफ हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चौथे समन पर भी पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में बुलाए गए अरविंद केजरीवाल ने अपना जवाब जांच एजेंसी को भेज दिया है। ईडी दफ्तर की बजाय केजरीवाल तीन दिन के लिए गोवा जा रहे हैं। वह पार्टी की लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे।
आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को अपना जवाब भेज दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। पार्टी ने कहा है कि मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार करना ही है ताकि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार ना कर सकें।
आप की ओर से दावा किया गया है कि ईडी ने लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं है। पार्टी ने पूछा कि फिर क्यों केजरीवाल को समन भेजा जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश है। पार्टी ने कहा, ‘भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं और उनका केस बंद हो जाता है। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। हमारा कोई भी नेता बीजेपी जॉइन नहीं करेगा।’