ब्यूरो,
दिनांक 14/1/2024 दिन रविवार को विश्व आयुर्वेद परिषद लखनऊ महानगर द्वारा विश्व मंगल दिवस (मकर संक्रांति पर्व) का आयोजन किया गया शहर के लगभग 100 चिकित्सकों ने इस कार्य क्रम में पुरनिया, अलीगंज स्थित योगी पाइल्स एवं पंचकर्म सेन्टर में भाग लिया। कार्य क्रम का संचालन डा बी पी सिंह ने किया मुख्य अतिथि डा बी डी तिवारी जी ने संक्रांति पर विस्तार से प्रकाश डाला, डा सुनित मिश्रा जी ने परिषद के कार्यों की सराहना किया, डा मनोज मिश्रा ने परिषद को मजबूत करने पर बल दिया, डा अनुराग दिक्षित जी ने परिषद की चिकित्सकों के लिए आवश्यकता पर विचार दिया, डा बी एल सिंह ने परिषद सदस्ता के लिए आवाहन किया।
परिषद के आगामी कार्यक्रमों पर भी वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा विचार किया गया आयोध्या धाम में विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 2 चिकित्सा शिविर जो 15/1/2024 से 28/2/2024 तक चलेगा सभी ने करतल ध्वनि से प्रशंसा की। डा गिरिजेश्वर उपाध्याय, डा एस के पाण्डेय, डा नीलेश निगम, डा बृजेश गुप्ता, डा जे पी पाण्डेय (द्वय) डा राम मिलन यादव, डा राम बाबूआदि ने अपने अपने विचार दिए। डा आर एन राठौर ने सभी आगन्तुकों और कार्य क्रम सहयोगी कम्पनी अमृतालय का धन्यवाद ज्ञापित किया। शान्ति मन्त्र और राष्ट्र गान के साथ कार्य क्रम का समापन हुआ।