कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान की 2.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ब्यूरो,

यूपी के बिजनौर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं चेयरपर्सन पति शेरबाज पठान की पांच स्थानों पर लगभग ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति को डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने कुर्क कर लिया। इसमें एक ईट भट्ठा भी शामिल है। तहसीलदार प्रभा सिंह को कुर्क संपत्ति का रिसीवर नियुक्त किया। तहसील प्रशासन को जिलाधिकारी ने शेरबाज पठान निवासी मोहल्ला चाहसंग कस्बा द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए अवैध धन से जांच-पड़ताल के बाद पांच स्थानों की संपत्ति राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश दिए थे।

एसडीएम मनोज कुमार, सीओ भरत कुंमार सोनकर, तहसीलदार प्रभा सिंह, राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपालों के साथ ग्राम मिर्जापुर बेला में ईट भट्ठा, खानपुर खादर, ताहरपुर की कृषि भूमि तथा चांदपुर में बास्टा रोड के एक प्लाट को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क कर वहां पर सूचना पट लगा दिए गए। तहसीलदार प्रभा सिंह को कुर्क संपत्तियों का रिसीवर नियुक्त किया है। एसडीएम, मनोज कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर कार्रवाई की गई है। पांच स्थानों पर कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपये आंकी गई है।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान ने बताया कि प्रशासन कुर्क संपत्ति की कीमत ढाई करोड़ बता रहा है। उसकी कीमत मात्र 50 लाख रुपये है और सब उनकी बैनामेशुदा खरीदी गई संपत्ति है। इस जमीन की खरीद-फरोख्त में विदेश में रह रहे मेरे भाइयों ने सहयोग किया था। मुझे मुकदमे की कोई सूचना नहीं दी गई और न ही भूमि कुर्क करने से पहले कोई नोटिस दिया गया। हाथोंहाथ नोटिस देकर संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। कुर्क की गई सम्पत्तियों में ताहरपुर और मिर्जापुर बेला की कृषि भूमि वह काफी समय पहले बेच चुके हैं। प्रशासन की यह कार्रवाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष होने के नाते उत्पीड़नात्मक कार्रवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *