ब्यूरो,
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी कई मोर्चो पर बड़ी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है। एक तरफ 22 जनवरी को होने वाली राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते देश भर में राममय माहौल बना हुआ तो दूसरी तरफ विकसित भारत संकल्प यात्रा के बहाने बीजेपी कार्यकर्ता तीन जनवरी तक प्रदेश के डेढ़ करोड़ लोगों के साथ सम्पर्क स्थापित करने में कामयाब रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का अनिवार्य रूप से कार्यान्वयन है। भाजपा द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक पार्टी ने 15 नवम्बर से लेकर अब तक यूपी के ग्रामीण इलाकों में 1.2 करोड़ और शहरी इलाकों में करीब 23 लाख लोगों को सुविधाएं प्रदान करने में मदद की है। तीन जनवरी तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों से संपर्क किया गया है।
यह यात्रा 25 जनवरी तक चलनी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यात्रा में लाभार्थियों से बात करते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है। सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा ने अपने 50 दिन पूरे किए हैं। इतने कम देश के 11 करोड़ लोगों से जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार पहूंच रही है। हर व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरी वजहों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है।
।