ब्यूरो,
यूपी ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। संगम नगरी प्रयागराज और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी समेत उत्तर प्रदेश के छह शहरों को स्वच्छता के लिये विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। 11 जनवरी को नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का परिणाम घोषित होगा। प्रदेश के 6 शहरों को स्वच्छा का पुरस्कार मिलेगा। पिछले साल 11 शहरों को ‘गार्बेज फ्री सिटी’ के रूप में मान्यता मिली थी। इस साल बढ़कर 65 हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में 648 नगर ODF बन चुके हैं। 435 ODF+ हो गए हैं। 129 को ODF++ का प्रमाणपत्र मिला है।