ब्यूरो,
यूपी के शाहजहांपुर के रोजा में बुधवार की सुबह-सुबह रेल कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना आई कि साइडिंग यार्ड में रेल इंजन के पहिए पटरी से उतर गए हैं। बुधवार सुबह साढ़े छह बजे रैक प्वाइंट से रैक लेकर बाहर निकलते समय यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर रेलवे के सम्बन्धित कर्मचारी और अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से उतरे पहियों को दोबारा पटरी पर किया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के रोजा में बुधवार सुबह रेल इंजन के कई पहिए पटरी से उतर गए। इस सूचना पर सम्बन्धित कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिस वक्त सूचना मिली उस वक्त ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी घर पर ही थे। ठंड के मौसम में सुबह-सुबह मिली इस सूचना से उनमें हड़कंप मच गया। फटाफट मौके पर पहुंच अधिकारी पहिए पटरी से उतरने के कारणों की जांच करने में जुट गए। पहियों को पटरी पर लाने के लिए कर्मचारियों लगाया गया।
बुधवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे रोजा में रैक प्वाइंट से एक इंजन रैक लेकर बाहर निकल रहा था, तभी अचानक ड्राइवर को इंजन के पहिए पटरी से उतरने का आभास हुआ। उन्होंने फौरन ब्रेक लगाकर इंजन को रोक दिया। उन्होंने उतरकर देखा तो इंजन के कुछ पहिए पटरी से उतरे हुए थे। उच्च अधिकारियों को फौरन सूचना दी गई। अधिकारियों का कहना है कि मेन रेल ट्रैक से इस हादसे का कोई मतलब नहीं है। हादसे से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। रेल यातायात सामान्य रहा। इंजन के पहियों को पटरी पर लाने के लिए एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन के कर्मचारियों को भी सूचना देकर बुलाया गया।