ब्यूरो,
लखनऊ केजीएमयू में कर्मचारियों का हंगामा, ओपीडी में इलाज ठप, बंद किया ट्रॉमा गेट
वेतन कटौती से नाराज लखनऊ केजीएमयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बुधवार को सुबह कामकाज ठप कर दिया। ट्रॉमा सेंटर का गेट बंद कर दिया। इसकी वजह से मरीज का इलाज ठप हो गया। नए मरीजों की भर्ती प्रभावित हो गई। भर्ती मरीज के तीमारदारों को ट्रॉमा सेंटर से बाहर नहीं आने दिया गया। इससे वह मरीजों की दवा तक लाने के लिए परेशान हुए। वहीं ओपीडी में भी मरीज का इलाज काफी देर प्रभावित रहा। केजीएमयू में करीब 4000 आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं। इसमें नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, वार्ड आया, कंप्यूटर ऑपरेटर, सोशल वर्कर समेत अन्य श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं।
कर्मचारियों का दावा है कि महीने की 5 तारीख तक वेतन मिल जाना चाहिए। पर, अफसर की लेट लतीफी जारी है। इसकी वजह से 18 तारीख को कर्मचारियों का वेतन मिला। इसमें साप्ताहिक व सार्वजनिक छुट्टियों का वेतन काट लिया गया। जबकि किसी भी दूसरी संस्थान में यह व्यवस्था नहीं है। अफसर और एजेंसी मिलकर कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। नाराज कर्मचारियों ने सुबह ओपीडी में कामकाज बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। वहां से रैली निकालते हुए कुलपति कार्यालय पहुंचे। कुलपति कार्यालय का घेराव किया। अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद भी जब कर्मचारियों की सुनवाई नहीं हुई, तो वह ट्रामा सेंटर पहुंच गए।
ट्रॉमा का मुख्य चैनल गेट बंद कर दिया। इसकी वजह से मरीजों की भर्ती प्रभावित हो गई। पहले से भर्ती मरीजों की दवा आदि का काम भी प्रभावित हो गया। करीब आधे घंटे तक कर्मचारियों ने हंगामा किया।