खनऊ जिला प्रशासन और पुलिस ने समीक्षा के बाद बुधवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अमीनाबाद, कैसरबाग, लालबाग, निशांतगंज समेत कुछ बाजार फिलहाल अगले निर्देशों तक नहीं खोले जाएंगे। बंद रहने वाले ये बाजार कंटेनमेंट और बफर जोन के नजदीक हैं।
एक दिन पूर्व इन बाजारों को खोले जाने के संबंध में डीएम अभिषेक प्रकाश ने नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी को अधिकृत किया था। उनकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। बैठक में समिति ने यह निर्णय लिया है। इस समिति में पुलिस और प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य और औषधि प्रशासन के अधिकारी भी शामिल थे। समिति की संस्तुति पर डीएम ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
यह बाजार नहीं खुलेंगे –
कैसरबाग क्षेत्र में
– अमीनाबाद बाजार और उसके आस-पास का सम्पूर्ण क्षेत्र
– लाटूश रोड पर स्थित दुकानें
– नजीराबाद रोड पर स्थित दुकानें
– बीएन रोड (कैसरबाग चौराहे से बापूभवन चौराहा) पर स्थित दुकानें
– कैन्ट रोड (बर्लिंग्टन चौराहे से कैसरबाग चौराहे) पर स्थित दुकानें
– कैसरबाग चौराहे से कैसरबाग बस स्टैण्ड चौराहे तक स्थित दुकानें
– कैसरबाग बस स्टैण्ड से मौलवीगंज चौराहे तक मार्ग पर स्थित दुकानें
– मौलवीगंज चौराहे से रकाबगंज स्थित चौराहें के मध्य अवस्थित दुकानें
– हीवेट रोड
– लालबाग और उसके आस-पास के समस्त बाजार
– जय हिन्द मार्केट
चौक क्षेत्र में-
– तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) -चरक चौराहे से हैदरगंज चौराहे के बीच अवस्थित
दुकानें
– नादान महल रोड पर अवस्थित दुकानें
– चरक चौराहे से मेडिकल चौराहा व मेडिकल चौराहे से कन्वेंशन सेन्टर चौराहे तक मार्ग के
दोनो तरफ की दुकानें
– नक्खास मार्केट का सम्पूर्ण क्षेत्र
कैंट क्षेत्र में-
सदर बाजार एवं कैण्ट बाजार के दोनों मार्गों पर अवस्थित दुकानें
निशातगंज क्षेत्र में –
– गली नंबर-05 कन्टेनमेंट जोन और इसके बफर जोन क्षेत्र में निशातगंज सब्जी मण्डी व उसके
आस-पास के सभी बाजार