किस्तान अपनी संयुक्त टीम इंग्लैंड दौरे पर भेजेगा ताकि पूरा दौरा सुरक्षित माहौल में हो सके। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की जुलाई में अपने 25 सदस्यीय संयुक्त टीम इंग्लैंड भेजने की योजना है। पाकिस्तान को अगस्त में इंग्लैंड से तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। पीसीबी के अनुसार टेस्ट और टी-20 टीमें एक साथ जाएंगी जिससे टीम प्रबंधन के पास अतिरिक्त विकल्प रहेंगे। पीसीबी और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस सीरीज के लिए पिछले सप्ताह बातचीत की थी। ईसीबी ने पकिस्तान बोर्ड को आश्वासन दिया है कि उसके खिलाड़ियों को इंग्लैंड में उतरने के साथ ही बेहद सुरक्षिण वातावरण में रखा जाएगा। पाकिस्तानी टीम को चार्टर्ड विमान के जरिए जुलाई के शुरू में इंग्लैंड लाया जाएगा और उन्हें रुकने के लिए एक स्थान दे दिया जाएगा जहां वे न केवल अपनी ट्रेनिंग और अभ्यास मैच जारी रख सकते हैं बल्कि ब्रिटिश सरकार द्वारा अनिवार्य किये गए 14 दिन के क्वारंटीन समय को भी गुजार सकते हैं। ईसीबी ने दौरे के लिए अभी स्थलों की घोषणा नहीं की है लेकिन ब्रिटिश मीडिया के अनुसार मैनचेस्टर और साउथम्टन स्थल हो सकते हैं जहां मैदान के साथ होटल हैं।