आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,
चोरी की बुलेट बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार
जौनपुर। जिले की बदलापुर थाने की पुलिस ने एक युवक को चोरी की बुलेट मोटर साईकिल से साथ गिरफ्तार करने का दावा की है।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा, जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक के कुशल संचालन में थाना बदलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराही के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधी की सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना पर सरोखनपुर अण्डरपास पुल के पास से अभियुक्त ओमप्रकाश त्रिपाठी पुत्र राजेश त्रिपाठी निवासी ऊदपुर गेल्हवा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को एक चोरी की बुलेट मो0साईकिल बिना नम्बर के साथ दिनांक 26.11.23 को समय 03.50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 339/23 धारा 41/411/414 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।