डॉ सुभाष ने लाभार्थियों में वितरित किया उज्ज्वला गैस कनेक्शन

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

डॉ सुभाष ने लाभार्थियों में वितरित किया उज्ज्वला गैस कनेक्शन

जौनपुर l रविवार को दिन में 11 बजे जौनपुर गैस एजेंसी परिसर में गरीबों के लिए विगत वर्षों से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त गैस कनेक्शन वितरण के तहत आयोजित समारोह में डॉ सुभाष सिंह ने दो महिलाओं को गैस कनेक्शन, दो भरे सिलेंडर व पासबुक देकर अभियान का शुभारम्भ किया l
इससे पूर्व आयोजक अनुज विक्रम सिंह छोटू व अमित, कैलाश सिंह, हिम्मत बहादुर सिंह आदि ने डॉ सिंह को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया l अनुज ने बताया की उनके संस्थान से कुल 470 गरीबों को गैस सिलेंडर पूर्ण कनेक्शन वितरित किया जाना है l कार्यक्रम के बाद डॉ सिंह ने उपस्थित जनो को रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा देशभर में किये जा रहे कार्यों, देश की आज़ादी से से पूर्व इतिहास में स्थान न पाने वाले वीरों व बीएचयू में आयोजित छत्रपति शिवाजी पर आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी l ज्ञात हो कि डॉ सुभाष सिंह जिला संघ चालक हैं, यही कारण है कि वह राजनीतिक कार्यक्रम आदि से दूरी बनाये रखते हैं l संघ व सेवा से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों को राष्ट्रीयता व देश के प्रति लोगों में समर्पण की भावना जागृत करते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *