आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
चेयरमैन की गैर मौजूदगी में नामान्तरण कार्यवाही पर भड़के सभासद
धरना प्रदर्शन कर की नारेबाजी, शान्त कराने पहुंचे चेयरमैन पति
शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में कर निरीक्षक द्वारा 3 वार्डों के लोगों के नामांतरण पर सुनवाई किया जाना और इसकी सूचना वार्ड के सभासदों को न देने पर सभासद आक्रोशित हो उठे। पालिका परिसर में जमीन पर बैठकर सभासदों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। डेढ़ घंटे के बाद पहुंचे चेयरमैन रचना सिंह के पति वीरेन्द्र सिंह बंटी ने पहुंचकर शांत कराते हुए वार्ता की।
सभासदों का आरोप है कि सोमवार को आरआई सुरेंद्र शर्मा द्वारा वार्ड संख्या 4, 8 और 10 के नामांतरण प्रक्रिया पर सुनवाई कर रहे थे। इसकी सूचना पर पहुंचे सभासदों ने बिना चेयरमैन की उपस्थिति और बगैर वार्ड के सभासद को सूचना दिए सुनवाई का विरोध किया। आरोप है कि संबंधित अधिकारी द्वारा सभासदों को सूचना देने का कोई प्रावधान न होना बताकर उन्हें टरकाने का प्रयास किया।
नाराज सभासदों ने सुनवाई का विरोध करते हुए मामले की जानकारी चेयरमैन को देकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। सभासदों का कहना है कि पूर्व में जिस भी वार्ड में नामांतरण की सुनवाई होती रही, संबंधित वार्ड के सभासद को नोटिस के माध्यम से इसकी सूचना दी जाती रही है। पालिका के कर्मचारी द्वारा बिना किसी को सूचना दिए मनमानी काम किया जा रहा है। फ़िलहाल मौके पर पहुंचे चेयरमैन और नाराज सभासदों के बीच बातचीत का दौर चलता रहा।
धरना प्रदर्शन करने वालों में सभासद अखिलेश यादव, अर्पित जायसवाल, गणेश चौहान, छेदी लाल वर्मा, संगीता जायसवाल, चन्द्रकला, शिव प्रसाद, प्रेमचंद, सिकंदर कुमार, किरन सोनी, राम मिलन, श्रेयांस गुप्ता, रेखा अग्रहरि, जानकी सोनी, आरती गुप्ता, अबदुल्ला राईन आदि उपस्थित रहे।