घाटों पर उमड़ा आस्था का सागर : डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने की प्रार्थना

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

घाटों पर उमड़ा आस्था का सागर : डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने की प्रार्थना

 

डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देकर व्रती महिलाओं ने की प्रार्थना
श्री संकट मोचन संगठन ने गोपी घाट पर की समुचित व्यवस्था
जौनपुर। चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन रविवार को व्रती महिलाओं ने भगवान भाष्कर के ढलने पर उनको पहला अर्घ्य दिया। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ मइया की गीत गाते हुये महिलाएं अपने घर चली गयीं। यह दृश्य नगर के प्रतिमा विसर्जन घाट, गोपी घाट, गूलर घाट, हनुमान घाट, मां विंध्यवासिनी घाट, पांचो शिवाला घाट, मां अचला देवी घाट, जोगियापुर, केरारवीर घाट, सूरज घाट सहित अन्य घाटों जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के जलाशयों, तालाबों, नहरों सहित स्वयं से गड्ढा खोदकर बनाये गये जलाशय के किनारे देखने को मिला।
सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री संकट मोचन संगठन ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शाही पुल के बगल स्थित गोपी घाट पर अच्छी व्यवस्था की गयी थी। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जहां पानी में बैरियर लगाया गया था, वहीं अंधेरे को देखते हुये प्रकाश की व्यवस्था की गयी। साथ ही कण्ट्रोल रूम बनाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे मेले का संचालन किया गया। नि:शुल्क चाय एवं दूध का भी वितरण किया गया। इसके अलावा संगठन के पदाधिकारी एक ड्रेस में पूरे घाट का चक्रमण करते नजर आये।
इसी क्रम में मां शीतला चौकियां धाम मंदिर के बगल में स्थित पवित्र कुंड में रविवार सायं महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने शाम होने के पूर्व पवित्र कुंड पर पहुंचकर अस्त होते सूर्य को नमन कर पहला अर्घ्य दिया। महिलाओं ने पवित्र कुंड में सूप में धूप दीप पूजन सामग्री रखकर खड़े होकर पूजन किया। महिलाओं ने अर्घ्य देने के साथ ही छठ मइया से विश्व कल्याण और परिवार के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। बता दें कि धाम क्षेत्र में बीते कुछ सालों पहले तक छठ पूजा पर्व बहुत कम संख्या में मनाते थे लेकिन अब नगर क्षेत्र में धीरे-धीरे लोगों की संख्या पिछले कुछ वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र कुंड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। छठ पूजा पर्व के प्रति लोगों का आस्था, विश्वास एवं प्रेम देखने को मिल रहा है। बिहार से शुरू हुई यह पूजा आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रही है। अब इस पर्व को मनाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या हो रही है। पर्व को देखते हुए नगर पालिका के कर्मचारी राकेश कन्नौजिया, सहयोगी सफाई कर्मचारियों द्वारा घाटों की सीढ़ियों की सफाई एवं चुने का छिड़काव किया गया।
उधर मुंगराबादशाहपुर नगर के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित झलियाहवा तालाब पर रविवार को भगवान भास्कर सूर्य देव् की प्रतिमा का पूजन हुआ। इसके पहले नगर में भगवान की भव्य झाँकी गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी जो छठ पूजन स्थल पर पहुँची। पूजन स्थल पर बने चबूतरे पर सबसे पहले ब्रती महिलाओं ने बेदी बनाकर कलश रखकर पूजन किया। उसके पश्चात ब्रती महिलाओं ने तालाब के जल में खड़ी होकर अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्ध्य दिया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जी, विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक शुक्ल एडवोकेट, पूर्व विधायक सुषमा पटेल, आयोजक सन्दीप कसेरा, नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिलमुनि, दीपू मोदनवाल, सभासद गणेश गुप्ता, सभासद सौरभ जायसवाल, सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आलोक गुप्त, सोनू मोदनवाल, अनिल काका, दीना गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, उपनिरीक्षक राकेश राय तमाम पुलिसकर्मियों एवं महिला पुलिस के साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित रहे।
इसी तरह छठ पूजा पर रविवार को स्थानीय नगर पंचायत में गोमती नदी के तट पर श्रद्धालुओं के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी फैयाज़ हाशमी ने किया।

खेतासराय, जौनपुर। महाछठ पूजा कार्यक्रम पूरे देश में जहां धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं नगर में भारती विद्यापीठ, फक्कड़ बाबा की कुटिया किन्नर समाज की बिट्टू एवं डाली किन्नर ने भव्य जुलूस के साथ कस्बा भ्रमण कर शाहगंज पूजा करने हेतु प्रस्थान किया। छठ पर्व पर पुत्रवती माताओं ने उल्लास के साथ छठ पूजा करते हुए छठ माता से पुत्र के सुख—समृद्धि की कामना की। सुबह से ही पुत्रवती माताओं ने विधि—विधान के साथ छठ पूजन हेतु सामग्रियों को एकत्र कर सुहागिन के परिधान में छठ पूजन कर सुख शांति की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *