आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो
लोक अदालत त्वरित और सस्ते न्याय के लिए वैकल्पिक समाधान या युक्ति प्रदान करती है।– जज भू देव गौतम
लम्बित मुकदमों को निबटाने पर दिया गया बल
जौनपुर। आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में जज भूदेव गौतम ने प्री मीटिंग बैठक की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत त्वरित और सस्ते न्याय के लिए वैकल्पिक समाधान या युक्ति प्रदान करती है। परिवार के मुखिया की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगता है। लोक अदालत के माध्यम से दोनों पक्षों की आपसी सहमत से पीड़ित परिवारों को शीघ्र क्षतिपूर्ति दिलवाकर उनके जख्मों पर मरहम लगाया जाता है। दूसरी प्री मीटिंग में नेशनल इंश्योरेंस, टाटा एआईजी, इफको टोकियो व गो डिजिट कंपनी के अधिकारियों को उपस्थित होने का निर्देश जारी हुआ था। इन कंपनियों से संबंधित मामलों का प्रतिनिधित्व उनके अधिवक्ताओं ने किया। इस अवसर पर पीठ के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट, राना प्रताप सिंह, आरवी सिंह, प्रवीन मोहन श्रीवास्तव, एके सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, बिहारी लाल पटेल, बृजेश निषाद, निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, अवधेश यादव, संतोष सोनकर, जेसी पांडेय, सनी यादव, नितेश यादव, बृजेंद्र सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।
[